बरेली । दबंगो ने नशीला पदार्थ देकर दो बार किया गैंगरेप करते रहे ब्लैक मेल लड़की ने घर पर पूरी बात बताई तब घर बालो ने थाना हाफिजगंज में की शिकायत के बाद नही हुई कार्यवाही चौकी इंचार्ज ने बदलवाई तहरीर परिजनों ने लगाया आरोप थानां हाफिजगंज के निवासी ने शिकायत की है कि उसकी 11 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव के परवेज़, नाज़िम , मुख्तयार आदि ने दरबारी लाल इंटर कॉलेज से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करने लगे और 19 दिसम्बर को जयपुर वाली बस में जबरन ले जाने लगे और मौका पाकर मेरी बेटी भाग निकली लड़की के पिता ने अगवा करने वाले लड़को के खिलाफ करवाई की मांग करते हुये एफआईआर दर्ज कराकर फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की माँग की है