Bareilly news : दबंग ने घर में घुसकर महिला से बलात्कार की करने की कोशिश
बरेली I प्रार्थिनी के साथ बलात्कार करने की नियत से प्रार्थिनी के कपड़े फाड़ते हुये जमीन पर गिरा कर अश्लील हरकते करते हुये बुरी तरह मारपीट करने के सम्बन्ध में
महोदय , निवेदन है कि प्रार्थिनी कुन्ती पत्नी संजीव साहू निवासी बालाजी विहार , थाना प्रेमनगर , जिला बरेली की है । दिनांक 17.12.2021 को सुबह करीब 9.15 बजे मुल्जिमान बिक्की , मोनू , सोनू पुत्रगण हरिओम मिश्रा निवासी बालाजी विहार बरेली ने एकराय होकर प्रार्थिनी को अकेला देख कर पुरानी रंजिश निकालने के उद्देश्य से बलात्संग करने की नीयत से प्रार्थिनी पर हमलावर हो गये और प्रार्थिनी को तीनो ने पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया , मोनू व सोनू कपड़े फाड़ना शुरु कर दिया और मोनू ने प्रार्थिनी की सलवार खोने का प्रयास किया । प्रार्थिनी जोर से चिल्लाई तो शोर शराबा सुनकर संजीव साहू व मोहल्ले के अन्य लोग भागते हुये आये और मुल्जिमानों को ललकारते हुये प्रार्थिनी को बचाया , तीनो मुल्जमानो में से बिक्की ने अचानक से तमंचा निकाल कर हवा में लहराते हुये प्रार्थिनी के पति को एलानीया जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये प्रार्थिनी तुरंत थाना प्रेमनगर गई लेकिन पुलिस ने प्रार्थिनी की एक न सुनी व प्रार्थिनी के पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गा दिया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !