Bareilly news : फसल काटने गए किसान पर दबंगो ने किए फायर
फायर से किसान के शरीर पर कई जगह लगे छर्रे फसल लगने से पहले प्रशासन ने खेत की करवाई थी पैमाइश
खड़ी फसल को काटने गए किसान पर दबंगों ने किया फायर पुलिस घायल किसान को एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर आई दबंगो को नही है पुलिस प्रशासन का जरा सा भी डर सीएचसी से प्राथमिक इलाज करके घायल को जिला अस्पताल रेफर किया मीरगंज थाना क्षेत्र के तातारपुर का मामला । बाइट – घायल का भाई
बरेली से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !