Bareilly news : मंदिर की ज़मीन पर दबंग ने करा क़ब्ज़ा

बरेली I थाना विथरी चैनपुर के गांव नरोवा सराय पट्टी हम लोग तहसील बरेली के निवासी हैं

जिस पर समस्त गांव वासियों के शादी विवाह का कार्य पूजा-पाठ आदि किए जाते हैं गांव के ही दबंग महेंद्र पुत्र हरिराम जो गार्ड में ड्यूटी करता है वेदपाल देवकी नंद उत्तरण हरिराम वृंदावन कल्याण सिंह पुत्र गढ़ चेतराम मंदिर के कुए के को मकान के अंदर बंद करना चाहता है जिसे हम लोग विरोध करते हैं हम ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई हम लोग चाहते हैं दबंगों के कब्जे से हमारा कुआं मुक्त कराए जाए I

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !