Bareilly news : दबंग करता है स्मैक की तस्करी दबंग के खिलाफ गांव वालों ने की कप्तान साहब से शिकायत

बरेली । थाना शाही अवनीश पुत्र वृंदावन ने एसएसपी को शिकायत बताया हमारे गांव के रहने वाले जय किशोर पुत्र दाताराम की पत्नी अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हैं

उनके ऊपर पंजाब उत्तराखंड में मुकदमे दर्ज है जब हम लोगों ने उनसे कहा यह कम बंद कर दो तो उन्होंने हम लोगों के साथ मारपीट की और कहा अपनी औरतों से झूठा इल्जाम लगाकर जेल भिजवा देंगे क्योंकि वह लोग पुलिस को पैसा देते हैं।