Bareilly news : बिजली मैकेनिक से दबंग ने घर में घुसकर की मारपीट
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- थाना सीबीगंज क्षेत्र के सर्वोदय नगर की रहने वाली उर्मिला शर्मा पत्नी रमेश शर्मा ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिसकर्मी पर गाली गलौज करने बदसलूकी करने और उसके बेटे को बेवजह पकड़ कर ले जाने और बाजी को से मिलकर समझौता करने का दबाव करने के आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
उर्मिला शर्मा का कहना है कि वह सीबीगंज थाना क्षेत्र के कांशीराम आवासीय कॉलोनी की रहने वाली है। बीती 6 अप्रैल को उसका बेटा सोनू शर्मा पड़ोसी की बिजली खराब होने पर ठीक कर रहा था , तभी पड़ोस में ही रहने बाला अरुन पुत्र हरिप्रसाद उससे हंसी मजाक करने लगा। सोनू ने जब मना किया तो अरुन गाली गलौज करने लगा। बिजली ठीक करके जब सोनू अपने घर जाने लगा तो अरुन ने उसे रास्ते में रोक लिया और डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट में सोनू के कई जगह चोट आई। मामले को डायल 112 के जरिए अवगत कराया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश किया मगर अरुन वहां से फरार हो गया। डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने थाना पहुंचकर शिकायत करने को कहा। थाने पर तहरीर देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही उसके बेटे का मेडिकल परीक्षण कराया । उर्मिला ने बताया कि बीती रात दो पुलिसकर्मी जिसमें एक मिश्रा जी जिनका वह पूरा नाम नहीं जानती व दूसरे एक अन्य सिपाही उसके घर पहुंचे और उसके बेटे सोनू और अरुन दोनों को उठाकर ले गए। और उर्मिला से समझौता कर लेने का दबाव बनाने लगे। उर्मिला ने जब इस बाबत इनकार किया और कार्रवाई करने को कहा तो मिश्रा जी गाली गलौज करने लगे। उर्मिला का कहना है कि उसे गंदी-गंदी गालियां दी गई। उर्मिला ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की तो थाने फोन किये जाने के बाद उसके बेटे सोनू को छोड़ा । वहीं इस मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच करने के आदेश सीओ द्वितीय नगर को दिए गए हैं।