Bareilly news : दबंग ने बुजुर्ग के खाते से ₹500000 उड़ाए बुजुर्ग व्यक्ति ने लगाई SSP से गुहार
बरेली । थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम बिजोलिया के रहने वाले साहिल खा पुत्र अफजाल खान जो कि एक किसान है उनका खाता सीबी गंज में बैंक में है
उनके घर पर इकराम खान का घर पर आना जाना था उसने कहा चाचा तुम्हारे पास ₹500000 है उसे मैं दुगना कर दूंगा तुम मेरे खाते में ₹500000 डाल दो बुजुर्ग व्यक्ति थे उसके खाते में ₹500000 डाल दिए काफी दिन होने के बाद उसने उनके नंबर पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था वह समझ गए मेरे साथ ठगी की है।