Bareilly News : रिज़र्व पुलिस लाईन बरेली में स्थित रविन्द्रालय में साइट्रेन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
#ssp_bareilly #sp_crime #dgpup #adgzonebareilly #bareillypolice
:प्रेस नोट दिनांक-25-09-2023:-जनपद-बरेली
श्रीमान कावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, बरेली के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध / नोडल साइबर क्राइम, बरेली के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा आज दिनांक 25.09.2023 को रिज़र्व पुलिस लाईन बरेली,में स्थित रविन्द्रालय में साइट्रेन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया
जिसमें जनपद के सभी थानों से अधिकारी / कर्मचारीगण को साइट्रेन पोर्टल के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी तथा साईबर क्राइम कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़