Bareilly News : सी.वी.गजँ पुलिस को मीडिया के कैमरे से ऐतराज
बरेली :- देर रात थाना सी.वी.गजँ क्षेत्र के महेशपुर के कब्रिस्तान के रास्ते की पुलिया तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस के साथ साथ पत्रकार भी पहोच गयें पुलिस अपनी जाचँ पडताल मे थी पत्रकार अपनी कबरेज मे लगा था यह देख थाने से आये एक दरोगा अपना आपा खोते हुऐ बोले दुख सुन लीजिये
गौरतलब है कि महेशपुर के कब्रिस्तान के रास्ते मे बाधा सत्ता धारी धनवान ड़ाल रहा है जिसकी पहले भी शिकायते थाना पुलिस से की जा चुकी हैं
बीती रात भी रास्ते को लेकर महेशपुर वासियों ने पुलिस से मदद मागी है
मौके पर पहोचे दरोगा मदद करने के बजाए उल्टा ही पत्रकार के कार्ये मे रूकावट करते नज़र आऐ देखे वीडियो मे क्या कहे रहे है दरोगा जी
दरोगा की भाषा सुनकर लगता हैं कि पत्रकार से कोई बड़ा अपराध हो गया है
दरोगा का साथ देते हुऐ महेशपुर के वार्ड़ पार्षद भी अपनी भाषा पर काबू नहीं रख पाऐ है दोनों की भाषा शर्मिंदा कर रही है
इस घटना मे खास बात यह है कि सुत्रों के अनुसार जो पुलिया तोड़ी गई है वो पार्षद ने सरकारी पैसे से बनवाई थी यह पैसा कहा से आया और कब आया यक्ह भी सवाल उठ रहा है शायद पार्षद इसीलिये दरोगा के सुर मे सुर मिला रहे है
अब देखना ये होगा कि पत्रकार पर किस तरहा की गाज गीरे गी क्योंकि पत्रकार भी महेशपुर मे ही रहते है। रफी मंसूरी बरेलीः