Bareilly News : कृष्ण जन्माष्टमी पर किया सांस्कृतिक कलाकारों को सम्मानित
कलाकारों ने शानदार भजनों से भक्तों का मन मोह लिया
बरेली। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर सुभाषनगर तथा बड़ा बाग हनुमान मंदिर में आयोजित भजन संध्या और शानदार भगवान के स्वरूपों के आयोजन मे कमेटी के द्वारा सभी सांस्कृतिक कलाकारों को सम्मानित किय।
प्राचीन हनुमान मंदिर कमेटी के रामकुमार बाजपेई, रवि अग्रवाल हरि सिंह वरदान ने कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरीश कठेरिया की पूरी टीम को पटका पहनाकर व श्री कृष्ण जी की छड़ी भेंटकर सम्मानित किया।
बडा़ बाग हनुमान मंदिर में कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सांस्कृतिक आयोजन कर रहे कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया व उनकी टीम में विजय आनंद दीपक पवन राना सीमा कठेरिया, अनुप्रिया विवेक स्माईली पूजा सायक अजय अमन नदीम, सुधीर विशाल मंगल राजपूत, मनोज अनुज साऊंड, रूपेश सचदेवा साऊंड के साथ सुदामा आर्ट ग्रुप से भावना विन्नी की पूरी टीम को सम्मानित किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़