Bareilly News : रक्षाबंधन के मौके पर बरेली जंक्शन पर आने जाने वालों की उमड़ी भीड़
बरेली रक्षाबंधन पर बहनों ने की ज़्यादा भीड़
बरेली स्टेशन पर रही जो अपने भाईयों के घर राखी बांधने जा रही थी…और कुछ महिलाएं ऐसी भी थी जो भाइयो को राखी बाध के वापस जा रही थी… महिलाओ ने बताया बच्चो के साथ ट्रैन की यात्रा बस की यात्रा से ज़्यादा आराम दायक होती है इस लिए ट्रैन से यात्रा कर रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसों को की संख्या बढ़ाई और बहनों को मुफ्त यात्रा की भी सुविधा दी है उसके बाद भी बहने ट्रेन से जा रही है.