Bareilly News : बदमाशों ने सर्राफ कारोबारी के मुनीम को गोली मारकर 15 लाख रुपये लुटे
बरेली में दिन निकलते ही आधादर्जन हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफ कारोबारी के मुनीम को गोली मारकर 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है
जहाँ उसका उपचार चल रहा है । सुबह सुबह हुई लूट की इस बड़ी वारदात के बाद एडीजी से लेकर एसएसपी मुनिराज समेत तमाम अफसरो ने मौके पर पहुंच कर सर्राफ कर्मचारियों से पूछताछ की ।
सर्राफ अनूप अग्रवाल के यहाँ काम करने वाले कर्मचारी सुमित, कांता प्रसाद और विमल शास्त्रीनगर से बरेली जंक्शन के लिए ऑटो से निकले थे। इनके पास सर्राफ का 15 लाख कैश था । रास्ते में कोतवाली थाना क्षेत्र में कोहाड़ापीर की पुलिया के पास बाइक सवार करीब छह बदमाशों ने ऑटो रोक लिया और लूट की कोशिश की कर्मचारियों ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने सुमित नामक कर्मचारी को गोली मार दी और बदमाश 15 लाख कैश लूट कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी होने पर एडीजी और एसएसपी मुनिराज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने चेकिंग भी की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।