Bareilly News : क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की लड़ाई में कूदीं फरत नक़वी
क्रिकेटर मोहम्मद समी की पत्नी हसीन जहां इंसाफ के लिए केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी की बहन फरहत नक़वी के घर पहुँची
बरेली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहाँ ने एक बार फिर से मोहम्मद शमी पर आरोप लगाये है वही अपनी मदद के लिए मेरा हक़ फाउंडेशन की फरहत नक़वी से मिली जो मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहिन है मंगल बार को हसीन जहाँ फरहत नक़वी के घर पुहंची जिसके बाद अपने ऊपर हो रहे जुल्म की दस्ता पत्रकारों को बताई हसीन जहाँ का कहना है कि शमी और मेरा तलाक नही हुआ मैं उनके साथ रहना चाहती हु उनकी संपत्ति में मेरा और मेरी बेटी का हक़ है इसलिए मैं शमी के घर रहने गई थी लेकिन पुलिस ने शमी के दबाब में मुझे घर से बाहर निकाल दिया और मेरे साथ पुलिस द्वारा बदतमीज़ी की गई हसीन जहाँ ने कहा कि मैं लड़ते लड़ते तक गई हूं इसलिए अब मैं फरहत नक़वी से मदद मांगने आई हूं इसपर फरहत नक़वी ने कहा कि और औरतों की तरह हसीन जहाँ की भी लड़ाई लड़ी जायेगी इस के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री से मुलाकात जी जायेगी