Bareilly News : सृजन वैलफेयर सोसायटी ने अनाथालय में बांटें पौष्टिक आहार|
#बरेली। सृजन वैलफेयर सोसायटी ने गुरुवार को आर्य समाज अनाथालय में बच्चों में पौष्टिक आहार और गर्म कपड़े आदि वितरित किए।
अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना के अनुसार हमने आज यहां #अनाथालय में बच्चों में पौष्टिक आहार जैसे दूध के पैकेट, बिस्किट,नमकीन और चिप्स,जूस आदि इन बच्चों में वितरित किए हैं। उन्होंने आगे जानकारी दी कि क्रिसमस पर गर्म कपड़े की मांग इन बच्चों ने की है, अतः गर्म कपड़े और भी सामान सोसायटी द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना, उपाध्यक्ष चित्रा जौहरी, रश्मि उपाध्याय, एकता सक्सेना,मीना सोंधी आदि सोसायटी सदस्याओं की मुख्य रूप से भागीदारी रही।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !