Bareilly News:गौशाला हुई चोरी गाय मालिक पहुंचा एसएसपी दरबार
बरेली राजीव कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी थाना हाफिजगंज ने अपनी दो गाय रोजाना की तरह हो शाला में जो घर के दरवाजे पर बनी है
उसी में दोनों गायों को बांध दिया जाता है परंतु बीती रात 31 12 2019 को मैं अपनी गायों को बांधकर सब लोग परिवार के घर में सोने चले गए तभी दिनांक 1 एक 2020 की सुबह जब मैं जागा तो देखा कि गौशाला में दोनों गाय नहीं थी फिर परिवार के लोग खोजबीन करने लगे खोजबीन के दौरान गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर सूरजपाल पुत्र देवाराम की गन्ने के खेत में गांव के अंग पड़े थे और कुछ मीट पड़ा हुआ था फिर यह देख कर कुछ पुलिस को फोन किया तब पुलिस मौके पर पहुंची सारी बातें बताएं चोरी अज्ञात व्यक्तियों की द्वारा रिपोर्ट लिखा दी गई है इसी की शिकायत मैंने आज एसएसपी बरेली की है.