Bareilly news : नगर निगम के सौजन्य से हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने पॉलिथीन जागरूकता अभियान चलाया
बरेली । नगर निगम बरेली के निर्देशानुसार हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने पॉलिथीन जागरूकता अभियान के तहत आज एक नुक्कड़ नाटक जिलाधिकारी कार्यालय के के गेट पर प्रतिष्ठित किया प्रतिष्ठित जिसका टाइट सील है पॉलिथीन मौत का सौदागर के नाटक के माध्यम से पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाली हानियों को बताया स्काउट गाइड कलाकारों ने यह बताने में सफल रहे पॉलिथीन या प्लास्टिक सिंगल यूज प्रयोग बहुत हानिकारक है जैसे पानी या चाय के गिलास चम्मच आदि कलाकारों ने कहा कि हम पत्ते से बनी पत्तलों का इस्तेमाल करें शीशे के गिलास में पानी पीने डस्टबिन में जिला थाना डालने से रोके उसको जानवर खाता है प्लास्टिक पेट में जमा होता है
जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है
नाले और नदियों के माध्यम से समुद्र में पहुंचता है
जिससे मछलियों की मृत्यु होती है इसी उद्देश्य को लेकर जगह-जगह हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स नुक्कड़ नाटक खेल रही जिसमे हिमांशु सक्सेना अलका मिश्रा सब से अपील की जे०सी पालीवाल के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
जो प्रदेश संरक्षक है इस अवसर पर अभय भटनागर, प्रवेश दीक्षित एडवोकेट को बार का संयोजक नियुक्त किया गया ने कलाकारों का मनोबल बढ़ाया