Bareilly news : देश के मशहूर भजन गायक कलाकार कुमार विशु पहुंचे बरेली
बरेली देश के मशहूर भजन गायक कलाकार कुमार विशु पहुंचे बरेली जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बरेली शहर तो मेरी आत्मा से जुड़ा है
बरेली में दूसरी बार हमारा आगमन एक कार्यक्रम में हुआ है भगवती जागरण मनोकामना मंदिर में आना हुआ है और मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं उन्होंने कहा कि मैंने संगीत सीखने के बाद जो मुझे पहला अवसर स्टूडियो में जो गाने को मिला प्रभु राम की सुंदर चौपाइयां और वह एल्बम इतना ज्यादा चला कि उसे दिल्ली की एक लोकल कंपनी ने रिलीज किया था। “दशरथ के घर जन्मे राम सीता के मन भाए राम प्रभु राम” की सुंदर चौपाइयां थी उसके बाद से जो भजनों का सिलसिला जारी हुआ वो अब तक चला आ रहा है। तब से भजन गायक के रूप में जाना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि उनकी 200 से ज्यादा एल्बमें आई हैं जिसमें उन्होंने तमाम भजन गाए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तमाम ऐसे भजन की चौपाइयां गाकर भी सुनाएं उन्होंने बताया कि हां मुझे विशेष पहचान जो मिली वो भजन है। “कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा ” वहीं उन्होंने बरेली नाथ नगरी को लेकर कहा कि अभी तक बाबा की विशेष कृपा मुझ पर नहीं हुई है कि मुझे त्रिबटी नाथ मंदिर में अभी तक मेरा कार्यक्रम नहीं हो पाया है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में मुझे भी बाबा एक अवसर अवश्य देंगे।