Bareilly News : कर निर्धारण को लेकर नगर आयुक्त से मिले पार्षद, और व्यापारी
#allrightsmagazine #news #bareilly_nn #nagarayukt #bareillykikhabar #cdobareilly #dmbareilly #commissionerba1 #rajesh
कर निर्धारण को लेकर नगर आयुक्त से मिले पार्षद, व्यापारी
बरेली । नगर निगम द्वारा कर निर्धारण को लेकर पार्षद राजेश अग्रवाल व्यापारी व करदाताओं के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य व कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया।
पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा नगर निगम द्वारा अचानक से स्वकर कर के फॉर्म लेना बंद कर दिए जिसके कारण करदाताओं में मायूसी हैं उन्होंने मांग की स्वकर माध्यम से अपने भवन के कर का निर्धारण कर फार्म जमा करने का नगर निगम अधिनियम और संपत्ति कर नियमावली में स्पष्ट रूप से प्रावधान है जो बंद नहीं हो सकता स्वकर फॉर्म जारी रखे जाएं।
नगर निगम करदाताओं पर कुर्की के नोटिस भेज रहा है जबकि करदाता पर पिछले वर्षों का क्या बकाया है उसका व्योरा भी नहीं दे रहा है जबकि कई करदाता ऐसे हैं जिन पर कुर्की के नोटिस तामिल हुए हैं उन्होंने प्लॉट लेकर भवन दो या चार साल पूर्व बनाया है और जबकि उस पर बकाया लाखों है और करदाता स्वयं अपना फोटो खींचकर भवन की मैचिंग करबाने गया और बदले में उस पर 18 लाख रुपए की नगर निगम ने बकाया निकाल दी।
राजेश अग्रवाल ने कहा ऐसे सभी बकायदारों के लिए नगर निगम में कैंप लगे और एक दिन में 100 कम से कम 100 लोगों की समस्याओं का निदान करने का टारगेट रखा जाए।
इससे करदाता को भी लाभ मिलेगा और नगर निगम की भी आए बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. राजेश अग्रवाल ने कहा जोन 3 और 4 में करदाता का शोषण होता है जोनल अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय जाते नहीं है नगर निगम के कर विभाग में जोनल अधिकारी का कोई पद नहीं होना चाहिए।
जोन तीन व चार में सिर्फ टैक्स जमा करना व बिल देने का काम होना चाहिए बिल के संशोधन का काम नगर निगम में ही करा जाए ताकि जनता को राहत मिले वह अधिकारी भी उपस्थित रह सके।
राजेश अग्रवाल ने कहा यदि इस वित्तीय वर्ष में जिन संपत्तियों की मैचिंग नहीं होती है तो ऐसे समस्त करदाता ब्याज से मुक्त रखे जाएं क्योंकि इसमें करदाता की कोई गलती नहीं है नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया की स्वकर कर के फॉर्म फिर से जमा करेंगे व कैंप के माध्यम से पुराने बिलों में भी संशोधन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में राजेश अग्रवाल, ट्रेड यूनियन के संजीव मल्होत्रा, व्यापार मंडल के गौहर अली,संजय आनंद दिनेश दद्दा,नासिर, पंडित सुशील पाठक, नावेद बेग,महेश यादव राजेश भाटिया, गुलाम गौस,अरविंद अग्रवाल, अरुण शर्मा,शिवनाथ चौबे,श्याम यादव, अवधेश दुबे, दिलीप कुमार,शाहिद, अन्य लोग मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल