Bareilly news : ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व पार्षद घायल
बरेली गाजियाबाद से लखनऊ जाते समय बरेली उतरे थे चढ़ते समय ट्रेन चपेट में आने से पूर्व पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गया
घायल को बरेली की आरपीएफ पुलिस ने बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिवार को सूचना दी परिवार वाले जिला अस्पताल में पहुंचे घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है मोहम्मद आसिम ने बताया गाजियाबाद के थाना कोतवाली निवासी घायल 45 बर्षीय आजाद सैफी पुत्र इस्लामुद्दीन लखनऊ जा रहे थे बरेली जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर चाय पीने उतरे थे ट्रेन चल दी ट्रेन का गेट सवारियों ने बंद कर लिया काफी देर दरवाजा खटखटाया दरवाजा नहीं खुला धोड़ी दूर तक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की आजाद सैफी गिर गए घायल अवस्था में आरपीएफ पुलिस ने घायल आजाद सैफी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया आजाद सैफी मेरठ दक्षिण से विधायक का कांग्रेस पार्टी से लड़ चुके और गाजियाबाद में पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !