मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा ने किया करोड़ों के राजस्व का हरण कार्यवाही कब?
अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा के संरक्षण में हो रहे है दर्जनों दर्जनों अवैध निर्माण एमबीडीए के राजस्व और समन शुल्क को जाओ भूल, खुलेआम भरो अपनी जेबें और रहो ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
मथुरा :-अवर अभियंता के संरक्षण में उनके कार्यरत क्षेत्र में दर्जनों अवैध निर्माण को मानचित्र के मानकों को बिना पूरे किए या बिना मानचित्र पास कराए व आवासीय भूखंडों पर व्यापारिक अवैध निर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है। उक्त अवर अभियंता ने पूर्व में अपने कार्य क्षेत्रों में सैकड़ों अवैध निर्माणों को अंजाम दिया है। ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त अवर अभियंता प्राधिकरण की आंखों में धूल झोंककर अवैध निर्माण अपने संरक्षण में करवाता आया है। वर्तमान में भी बिना नक्शा स्वीकृत होटल मेंशन कोर्टयार्ड की शिकायत के बाद जब विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने होटल मेंशन कोर्टयार्ड के अवैध निर्माण की शिकायत की जांच अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा को दी गई तो शर्मा अपने पुराने कर्तव्यों से बाज नहीं आए और विकास प्राधिकरण को नजर अंदाज करते हुए होटल मालिक से साठगांठ कर ली वर्तमान तैनाती के दौरान दर्जनों अवैध निर्माणों को अपने संरक्षण में अंजाम दे रहा है। अब देखना यह है कि अवैध निर्माणों के हिमायती उक्त भ्रष्ट अवर अभियंता के खिलाफ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते है
अवैध निर्माणों का सिलसिला यहीं नहीं थमता भ्रष्ट अवर अभियंता के इशारों पर शहर में घूमने वाले इनके चंद चेले हाईवे से होते हुए सीमेंट कंक्रीट व मिट्टी के ट्रैक्टर कहां जाते हैं इनके चले इस बात की सूचना इन तक पहुंचाते हैं फिर यह निर्माण कहां चल रहा है उस स्थान पर पहुंचकर निर्माणाधीन बिल्डिंग के मानकों को गिना कर उनसे अपनी जेब भरी जाती है।
रिपोर्ट:- आकाश चतुर्वेदी बैंकर