Bareilly News- साहू राठौर सभा मे कोरोना वायरस और आचार सहिंता का उलंघन
बरेली अचार सहिंता और कोरोना गाइड लाइन का किया उलंघन साहू और राठौर समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नहीं लगाए मास्क हॉल में साहू समाज राठौर समाज के लोगों की रही भीड़
आचार सहिंता और कोरोना वायरस की गाइड लाइन का किया गया खुला उल्लंघन आधे से ज्यादा कार्यकर्ताओ ने नही लगाए मास्क नही बनाई दो गज की दूरी ।
भारतीय जनता पार्टी महानगर बरेली के द्वारा साहू राठौर विकास समिति की एक सभा का आयोजन पप्पू गिरधारी पत्नी रेखा आर्या मंत्री के बेटे धर्मेंद्र राठौर उर्फ रिंकू कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष साहू राठौर विकास समिति उत्तर प्रदेश द्वारा की गई
जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार , शहर विधानसभा प्रतियाशी डॉ अरुण कुमार , केंट प्रतियाशी संजीव अग्रवाल , बिथरी प्रत्याशी राघवेंद्र शर्मा , फरीदपुर से प्रतियाशी श्याम विहारी और साहू राठौर समाज के बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे यह सभा दिशा गार्डन सुरेश शर्मा नगर में कई गई ।
अपील की गई बरेली जिला का साहू राठौर बीजेपी को वोट देगा और बीजेपी प्रतियाशियो को जिताने की कोशिश करेंगे । ज्यादा भीड़ देखकर पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ज्यादा देर नही रुके सभा को जल्दी समाप्त कर दिया गया ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !