Bareilly news : जनपद में आज 29170 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई
बरेली, 19 जनवरी। जनपद में आज 15 वर्ष से अधिक आयु के 6909 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई
तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8463 तथा इसी आयु वर्ग के 13798 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। आज जनपद में कुल 29170 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.एन. सिंह ने दी। जनपद में पिछले 15 दिनों के दौरान औसत कोरोना संक्रमण दर 6 प्रतिशत रही और रिकवरी रेट 95 प्रतिशत रहा है। जनपद में अब तक 1737807 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अब तक 630029 घरों का किया जा चुका है सर्वे और वर्तमान में होम आइसोलेशन में 1776 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि 32 कोरोना रोगियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह जानकारी डा. अनुराग ने दी।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !