Bareilly News : सरकारी टुबेल को लेकर विवाद
मामला मीरगंज ठिरीया गांव का है । जो सरकारी टुबेल को लेकर विवाद चल रहा है । आपको बता दें ।ठिरीया खुर्द में एक सरकारी टुबेल लगाया गया है । संजीव गंगवार के द्वारा बताया गया।
कि जिस तरह से ट्यूबेल लगने का और पाइप लाइन पढ़ने का सर्वे किया गया था । इस सर्वे पर हम सभी लोगों ने हस्ताक्षर किए थे । ताकि अधिक किसानों को फायदा मिल सके । लेकिन आज यह पाइप लाइन जब गलत तरीके से अन्य खेतों में डाली जा रही है । जिसका फायदा बहुत कम किसानों को होगा । इसका गांव वालों ने विरोध किया। और इसकी सूचना अधिकारी को दी ।लेकिन जोकि जे ई औऱ ए ई ने उनके पुराने सर्वे के हस्ताक्षर काट कर दूसरी फोटो कॉपी में लगाकर फोटो कॉपी कर दी । और प्रशासन को दिखा दिया ।सीधे-सीधे जे ई पर धांधली का आरोप लगाया है।