Bareilly news : घास काटने को लेकर हुआ विवाद दबंग ने तेज धार हथियार से किया हमला
बरेली थाना थाना बिशारतगंज दिनेश पुत्र छत्रपाल ग्राम ढकोरा दूसरे गांव में घास काटने गए थे तभी ग्राम अतर छेडी के दबंग अनूप उदयवीर बिल्लू अन्य लोग तेजधार हथियार से हमला किया
जिससे गंभीर रूप से सर पर चोट आई पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है