Bareilly news : मौलाना तौक़ीर रज़ा का विवादित बयान
बरेली एक तरफ़ कांग्रेस की तारीफ़ दूसरी तरफ़ कांग्रेस की आलोचना ! तौक़ीर रज़ा ने बाटला हाउस में मरने वाले आतंकवादियों को कहा वो आतंकवादी नही ,उन्हें मिलना चाहिए था
शहीद दर्जा मौलाना ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के आवास पर कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ़ रहे, लेकिन 2009 में हम कांग्रेस के साथ थे, मुसलमानों ने आपको पेरोल पर छोड़ा है। सरकार बनने के बाद कहा था कि हम बाटला हाउस की जांच करवाएंगे, बाटला हाउस एनकाउंटर में जो मारे गए वो आतंकवादी नही थे उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। लेकिन कांग्रेस ने जांच नही करवाई। कहा कि पुलिस का मनोवल टूटेगा। कांग्रेस से मेरी शिकायते हमेशा रही। हमेशा कांग्रेस की मुखालफ़त करता रहूंगा लेकिन अब लगता है कि केवल ये दोनों भाई बहन है की यूपी ही नही बल्कि पूरे देश को ज़रूरत है, क्योंकि ये सच्चे सेकोलिस्ट है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !