Bareilly News : संविदा परिचालकों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली । संविदा परिचालक की आर्हता सूची के अनुसार प्रमाण पत्र |
सत्यापन कराकर पैसा लेकर अन्य लोगों की भर्ती करने के सम्बन्ध में आवाज उठाई गई है । इस संबंध में कहा गया है कि उन्होंने वर्ष 2018 में परिवहन निगम में संविदा परिचालक के लिए आवेदन किया था । अनुसूचित जाति आर्हता सूची के अनुसार 377 से 460 तक और सामान्य 980 से 1086 तक अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलावा पत्र द्वारा सूचित किया गया । कहा गया कि तमाम प्रार्थी जब प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए ग्यारह अक्तूबर को आरएम कार्यालय बरेली पहुंचे तो मालूम हुआ कि प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पहले ही रद्द कर दिया गया । जिसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी को दी गई । जिसके उपरान्त प्रार्थियों को बीस अक्तूबर को फोन , मैसेज व कॉल द्वारा सूचित किया गया तब प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पच्चीस अक्तूबर को निश्चित की गयी । प्रार्थियों का कहना है कि प्रमाण पत्र सत्यापन कराने के बाद सात नवंबर को आरएम कार्यालय के बाबू जगमोहन यादव ने कहा कि जनवरी 2020 को दोबारा आवेदन करना होगा । जिलाधिकारी से गुहार लगाई गई है कि प्रार्थियों के साथ हुई धोखाधड़ी की उचित जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही | की जाये व सही व उपर्युक्त आवेदक को ही नौकरी दी जाये ।