Bareilly news : पुलिस मुठभेड़ में सिपाही घायल , पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी
बरेली (अशोक गुप्ता )- बदमाशों के हौसले बुलंद, गस्त के दौरान गाड़ी रोकने पर पुलिस से मुठभेड़, एक सिपाही के गोली मारकर बदमाश फरार।
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के लालपुर चौक की घटना। बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के लालपुर चौक पर पुलिस पिकेट के दो जवान रात्रि ड्यूटी पर प्रत्येक दिन तैनात रहते हैं । बीती रात 5 लोग दो मोटरसाइकिलों से गुजर कर जा रहे थे । ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात सिपाही श्यामसुंदर के पैर में छर्रे लगे। जद्दोजहद में बदमाश अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। इस घटना में घायल सिपाही श्यामसुंदर को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस आसपास जाकर बदमाशों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस के पास बदमाशों की एक मोटरसाइकिल मौजूद है। बाईट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली