Bareilly News : सहमति से प्रेम विवाह किया जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया
हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर बना दिया मुस्लिम
बरेली वैष्णवी उर्फ आलिया पत्नी आरिफ खान निवासी मोहल्ला चलानी पुराने शहर बरेली की रहने वाली है उन्होंने बताया मेरी शादी दिनांक 26 साथ 2018 को आरिफ खान पुत्र एजाज अली खान से आपसी सहमति से प्रेम विवाह किया था इसमें मेरी सास मूषक फातिमा वंदे आत्मा और चंदू निशा खान फराह खान ने मुझे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया और निकाह कराया जबकि हम दोनों पति-पत्नी कोर्ट मैरिज करना चाहते थे मेरी नंद ने साथ में कहा अगर पहले मुस्लिम धर्म अपना हो तब तुम तुम हमारे घर में रह सकती हो उस दिन बीते की सास मुसाफा अथवा ने संत फराह ने चंदू ने गाय का मीट खाने को उनसे कहा और नमाज पढ़ने का दबाव बनाया मेरे पति आरिफा ने विरोध किया तो उन से आईडी मारपीट करने लगे तो कहने लगे तो इसे मुसलमान बना और जब आएगी तब घर में रहेगी इसकी शिकायत मैंने आज जिलाधिकारी से की है