Bareilly news : मैराथन दौड़ में कोविड उलंघन का अनावश्यक मुकदमा दर्ज कांग्रेसी मिले डीएम से

बरेली कोविड उलंघन का मुकदमा प्रशासन द्वारा लिखा गया है इसके विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रवक्ता राज शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया

और बताया 4 जनवरी को ” लडकी हूँ लड़ सकती हूँ ” मैराथन दौड में प्रशासन द्वारा कोविड नियमों का पालन नहीं दर्शाते हुये पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरूद मुकदमा दर्ज किया गया है । उसके वावत हम काग्रेस पार्टी के लोग आपको यह अवगत करना चहाते हैं कि प्रशासन की पूर्ण अनुमति एवं सहयोग के साथ हमने सभी प्रतिभागी छात्राओं को टीसर्ट के साथ एक मस्क भी सौंपा था , जिसे सभी छात्राओं ने लगाया भी था किन्तु फिर भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अज्ञात लोगों के विरूद जो मुकदमा कायम किया गया हूँ वह राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित है , क्योंकि उसका उदाहरण विगत दिनों हुई ग्रहमन्त्री अमितशाह के रोड – शो से मिलता है । उक्त राजनैतिक द्वेष भावना से दर्ज किये गये अनावश्यक मुकदमे को तुरन्त निरस्त किये जाने की मांग की ।

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !