Bareilly news : डिजिटल मेंबरशिप 12 जून से शुरू करेगी कांग्रेस
बरेली जिला कांग्रेस कमेटी की अति आवश्यक बैठक रामपुर गार्डन धन्वंतरी चौराहा स्थित श्रेष्ठ आई ए एस कोचिंग परिसर में सम्पन्न हुई । बैठक में संगठन एवं डिजिटल सदस्यता अभियान एवं दिल्ली में होने वाले 13 तारीख के प्रोग्राम की रूपरेखा, रणनीति पर चर्चा हुई । उसके बाद प्रेस वार्ता हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की और संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने किया। शहर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लडे ब्रह्मानंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि डिजिटल मेंबरशिप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया जायेगा यह अभियान ब्लॉक स्तर से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा साथ ही कांग्रेस पार्टी आगामी पंचायत चुनावों को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी हम जनता के बीच मुद्दों को लेकर जाएंगे तमाम मुद्दे आज विकराल रूप ले चुके हैं लगातार बढ़ रही बेरोजगारी , बढ़ रही महंगाई, लगातार लघु उद्योगों का बंद होना, महिला सुरक्षा आदि मुर्दों को कांग्रेस पार्टी जनता के बीच लेकर जाएगी और उस पर जनता से सीधे संवाद करेंगी ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर के वी त्रिपाठी ने कहा आज एक दूसरे को आपस में लड़ाया जा रहा है कांग्रेस पार्टी की सोच विकास की सोच रही है उसने हर चुनाव में विकास पर बात करी मुद्दों पर बात करी आज जनता परेशान हाल है लेकिन चुप है सरकार अपनी मनमानी कर रही है लोगों को डराया धमकाया जा रहा है जबकि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है ।
उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस पश्चिम की प्रदेश अध्यक्ष स्वप्लिन शर्मा ने कहा आज महिला सुरक्षा का मुद्दा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है आज लगातार महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है जिससे भय का वातावरण है महिलाओं के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा हो चुकी है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार महिलाओं को उत्साहित करने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम और खेलों के माध्यम से उन्होंने महिलाओं के अंदर एक नई ऊर्जा पैदा करी है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव बरेली मंडल प्रभारी अनवर अनीस ने कहा आज लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है सरकार पूजा स्थल कानून 1991 को खत्म करने की साजिश रच रही है अल्पसंख्यक कांग्रेस इस कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हर जिले से पोस्ट कार्ड भिजवाने का अभियान चलाएगी ।उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष मीरगंज नगर पंचायत चेयरमैन इलियास अंसारी , पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय , प्रो अलाउद्दीन खां , जिला महासचिव जिया उर रहमान , जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, सूर्य गांधी, राम पाल माली, दत्त राम गंगवार, शबाब अली, नईम शेर खान, सुनील शर्मा, सुरेश बाल्मीकि, पाकीजा खान, तबरेज खान, कमर गनी ,डॉ मंगल बाबू, ईदुल हसन , चन्द्र पाल कश्यप, उस्मान खान, कलीम अख्तर, रियाजुल परधान, अमजद खान, हरीश गंगवार, मिश्री लाल गंगवाल, नबी हसन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित है ।
बाईट के वी त्रिपाठी