Bareilly News : भाजपा सरकार की आर्थिक लूट के खिलाफ कांग्रेस 5 नवम्बर से चलाएगी आंदोलन
बरेली। अखिल भारतीय कांग्रेसकमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने 5 नवम्बर से 15 नवम्बर तक
भाजपा सरकार की आर्थिक लूट और आर सी ई पी के खिलाफ जन आंदोलन चलाएगी कांग्रेस पदाधिकारियों की एक बैठक में भाजपा सरकार की लूट के खिलाफ जनांदोलन की रूप रेखा बताते हुये कहा कि आर सी ई पी पर भारत सरकार का हस्ताक्षर करना एक भूल है और किसानों को भारी नुकसान होगा चीन के उत्पात भारत मे बिकेंगे उधोग चौपट होजाएंगे अर्थ व्यवस्था वेंटिलेटर पर है भारत सरकार ने पहला प्रहार नोट बन्दी, दूसरा जी एस टी , और अब तीसरा प्रहार चीन से समझौता कर लोगों को बेरोजगार कररही है पिछले 6 सालों ने जी डीपी सबसे निचले पायदान पर हैप्रेस वार्ता में संजय कपूर, राम देव पांडेय, अजय शुक्ल, चौधरी असलम , रविप्रकाश अग्रवालआदि कॉंग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।