Bareilly News : कांग्रेस जो कहती है वो करती है–डॉक्टर नागेंद्र शेखावत
बरेली। 24 आंवला लोकसभा के प्रत्याशी कुंवर सर्वराज सिंह के लोक सभा प्रभारी डॉक्टर नागेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है आदरणीय राहुल गांधी ने न्याय के माध्यम से प्रत्येक परिवार के खाते में 72000 रुपय डालने की घोषणा की है उसको पूरा करेगी।
भय भूख भृष्टाचार और भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे ,किसान कमजोरऔर कामगर को लाभ पहुंचाएंगे। जिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी हैं और जो वादा किया है उसकी पूरा किया है कल राहुल गांधी आंवला के मियाओ कस्बे में एक सभा करने आरहे है और कुंवर सर्वराज सिंह की जीत होगी सुर आंवला का संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे औऱ कांग्रेस के घोषणा पत्र में स्थानीय संदयाओं को भी जोड़ा जा रहा है।कुंवर सर्वराज सिंह ने कहा कि मैं काम में विश्वास रखता हूं पिछले सांसद ने अपना विकास किया है सांसद निधि का पैसा वापस चला गया आंवला में डिग्री कॉलेज खुलवाएंगे,युवाओं को रोज़गार दिलवाने के प्रयास करेंगे ये जभी सम्भव है जब केंद्र मैं हमारी सरकार बने जनता पर पूरा भरोसा है पहली भी काम किया औऱ आगे भी करूँगा।