बरेली महोदय गत वर्ष प्राइमरी बेसिक स्कूलों में ड्रेस एवं स्वेटर बांटने का काम सहायता समूह की महिलाओं को द्वारा होता है इन समूह की महिलाओं पूरी ईमानदारी के साथ समय समय पर अपना काम पूरा करती थी इन समूहों से जुड़ी महिलाओं उनके परिवार रोजी-रोटी चल रही थी उनको रोजगार मिला हुआ था लेकिन अब अब इसे बदल कर इस साल स्वेटर बांटने का काम किसी फर्म को दीजिए गया है फोरम द्वारा अभी तक 40% स्कूलों में स्वेटर नहीं बांटे गए हैं जबकि सदी समाप्त होने को है महोदय आपसे अनुरोध है अगले साल स्वेटर बांटने का काम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाए ज्ञापन देने वालों में जुनेद हसन राज शर्मा केके दीक्षित हाजी जुनेद राजन उपाध्याय उपस्थित रहे