Bareilly News : कांग्रेस ने इंदिरा फेलोशिप कार्यक्रम की लॉन्चिंग की
#indra_gandhi #bareillykikhabar #news #allrightsmagazine #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #कांग्रेस_ने #इंदिरा_फेलोशिप_कार्यक्रम #लॉन्चिंग_की
बरेली। इंदिरा फेलोशिप कार्यक्रम की लॉन्चिंग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की,
इंदिरा फेलोशिप कार्यक्रम की लॉन्चिंग के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष पारस शुक्ला ने बताया कि, दूरदर्शी नेता इंदिरा गांधी के सम्मान में यह एक पहल है, जिसका उद्देश्य राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की आवाज को बुलंद करना और हमारे समाज में एक अत्यंत आवश्यक परिवर्तन लाना है।
उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा फेलोशिप कार्यक्रम को प्रचारित करने की विशेष जिम्मेदारी लेते हुए पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद शहर और ब्लॉकों तक इसको ले जाने का संकल्प लिया है,
राजनीति में रुचि रखने वाली महिला कार्यकर्ताओं, पेशेवरों और उन सभी महिलाओं के लिए एक अवसर जो परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवनीश चौबे ने कहा कि इंदिरा फ़ेलोशिप एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य है महिला नेताओं को सशक्त बनाना और उनकी राजनीतिक आकांक्षाओं का पोषण करना हैं।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कादिर कादर खान ने कहा कि दूरदर्शी नेता, इंदिरा गांधी के सम्मान में उनके नाम पर शुरू की जा रही इस फ़ेलोशिप का मुख्य उद्देश्य है राजनीति में अब तक लगभग अनसुने रहे स्त्री स्वर को पहचानना और उसे नेतृत्व और बदलाव का स्वर बनने के लिए आवश्यक ईंधन उपलब्ध कराना।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हर्षित दुबे ने कहा कि जुनूनी और समर्पित कार्यकर्ताओं, पेशेवरों और परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध महिलाओं से आग्रह है कि वे इस राजनीतिक क्रांति का नेतृत्व करें।
साथ मिलकर, हम बाधाओं को खत्म कर सकते हैं, उन दीवारों को गिरा सकते हैं जो हमें हमारी सही जगह लेने से रोकती हैं और एक ऐसे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं जहां महिलाओं को अपने नागरिक अधिकार पाने के लिए अपनी ऊर्जा नष्ट करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
प्रेस वार्ता में,महेश पंडित, योगेश जौहरी ,हर्षित दुबे ,अवनीश चौबे, अब्दुल कादिर कादिर खान, नादिर बेग,अरबाज खान, फिरोज खान, दानिश भाई, शेर उद्दीन, अफसार खान, आदि उपस्थित रहे हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल