Bareilly news : कांग्रेस ने खोल दिये अपने पत्ते केंट से सुप्रिया ऐरन , आंवला से ओमवीर यादव
बरेली कांग्रेस ने बरेली मंडल की 25 में से 13 विधानसभा सीट पर घोषित किए प्रत्याशी. बरेली की कैंट विधानसभा सीट से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन के टिकट का ऐलान.
मीरगंज से नगर पंचायत मीरगंज के चेयरमैन मोहम्मद इलियास, आंवला से ओमवीर यादव , बहेड़ी से संतोष भारती, पीलीभीत की बरखेड़ा से पीलीभीत के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह छब्बा, पूरनपुर सुरक्षित सीट से ईश्वर दयाल पासवान, शाहजहांपुर के जलालाबाद सीट से गुरमीत सिंह,तिलहर से रजनीश कुमार गुप्ता, पवाया सुरक्षित सीट से अनुज कुमारी, शाहजहांपुर शहर सीट से पूनम पांडे, ददरौल सीट से तनवीर सफदर और बदायूं की बिसौली सुरक्षित सीट से प्रज्ञा यशोदा, बदायूं शहर से रजनी सिंह को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की पहली सूची में 13 टिकट घोषित हो चुके हैं.अब मंडल की 12 विधानसभा सीट के टिकट बचे हैं. इनका भी जल्द ऐलान होने की उम्मीद है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !