Bareilly News : कांग्रेस ने परिनिर्वाण दिवस एवं सदभावना दिवस पर बाटे फूल दिया भाईचारे के संदेश

महानगर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के नेतृत्व में आज 06 दिसम्बर को 01 बजे कोतवाली के सामने बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष सभी कॉंग्रेस जनों नें सभा का आयोजन किया सभा में सर्वप्रथम बाबा साहेब को माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन करते हुऐ उनके द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई

इस अवसर पर *चौधरी असलम मियाँ नें* कहा कि बाबा साहेब धर्मनिरपेक्ष सच्चे देश भक्त होने के साथ हीं देश के लिये पूरी तरह समर्पित थे यही वजह है उन्होने संविधान में *गूंगे को जुबान!नारी को सम्मान!देश को संविधान!दबे कुचलों को सम्मान* देकर राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्र को मजबूत करने का कार्य किया है सभा कॉंग्रेस जनों नें एक जुट होकर संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया! *इसके अतिरिक्त भाजपा के विजय दिवस और सपा के काला दिवस के विरोध में महानगर कॉंग्रेस नें चौकी चौराहा पर राहगीरों को फूल वितरण कर एकता और सदभावना दिवस मनाते* हुऐ लोगो से हर हाल में हिन्दू-मुस्लिम एकता भाईचारा बनाये रखने एवं अफवाहों तथा झूठी खबरों एवं आर एस एस भजपा के घिनौने मंसूबों से सतर्क रहने की अपील की इस अवसर पर कांग्रेसजनों नें संकल्प लिया कि संविधान पर चलते देश की एकता और अखण्डता पर किसी तरह की आँच नहीं आने देंगे *इस अवसर पर प्रमुख रूप से*प्रान्तीय सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल*,तारिक शहजाद, सय्यद गुलफाम मियाँ, किरण शिव, मुकेश वाल्मीकि,राजेन्द्र सागर, अवनीश बख्शी, विजय मौर्या, नरेन्द्र मोहन सक्सेना,योगेश जौहरी,हसनैन अंसारी, अब्दुल रहमान, लालमनी गुप्ता, ननकू लाल सागर, सर्वत हुसैन हाशमी, राजेश वाल्मीकि, अनीस सकलैनी, अनवर खान, मोबीन कुरेशी, चाँद मियाँ,इंजी वसीम अहमद, ऋषिपाल गंगवार, सर्वेश मौर्या,घन श्याम सागर, उमेश बाल्मीकि, अफरोज मियाँ, आदि लग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: