Bareilly news : मुलज़िम को गिरफ़्तार न किए जाने की एसएसपी से की शिकायत
बरेली। थाना कैंट की रहने वाली अफसेनूर ने एसएसपी से शिकायत की है कि थाना कैंट पुलिस गिरफ्तारी के मुलजिम को गिरफ्तार नहीं कर रही है
उन्होंने बताया कि एक मुकदमे में अदालत द्वारा माहिर नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश हुआ था इस संबंध में जब वह थाना कैंट प्रभारी से मिलने गई तो उन्होंने गिरफ्तारी ना करने के अनेक बहाने बता दिए और कहा कि माहिर को गिरफ्तार करना इतना आसान नहीं है जबकि अदालत द्वारा माहिर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया जा चुका है अफसरों ने बताया कि माहिर आये दिन धमकाता रहता है और विभिन्न धाराओं में उसके खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज करवाया गया है लेकिन थाना कैंट पुलिस की तरफदारी कर रही है उसका पक्ष ले रही है गिरफ्तार नहीं कर रही है उन्होंने एसएसपी से माहिर को जल्द गिरफ्तार कराने की मांग की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !