Bareilly News:झूठा मुकदमा खत्म करने को लेकर एसएसपी से की शिकायत।
झूठा मुकदमा खत्म करने को लेकर एसएसपी से की शिकायत।
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के गाँव कादरगंज में बीती 02 अगस्त को राजवीर नाम के व्यक्ति के गोली लगी थी जिसको लेकर थाना फतेहगंज पूर्वी में बबलू,सुखनंदन और राजीव पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमे आरोपी जेल में हैं। वही आरोपी पक्ष की तरफ दे आज भारी संख्या में लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे लोगों का कहना है कि राजबीर ने फसाने की नीयत से खुद को गोली मारी थी।शिकायत करने आये लोगों ने बताया करीब 8 माह पहले राजबीर ने बबलू से 3 लाख 50 हज़ार रुपये ले लिए थे जिसको बो वापस नहीं कर रहा था..बबलू अपने साथ राजीब और सुखनंदन को साथ लेकर राजवीर के घर गया था…राजबीर के घर बालो ने बताया राजबीर खेत पर है तो तीनों लोग खेत पर चले गए थे …बबलू ने जब राजवीर से पैसो का तकादा किया बो नाराज हो गया और सबको झूंठे मकदम में फसाने की बात करने लगा… इसके बाद राजबीर ने खेत में पड़ी झोपड़ी से तमंचा निकालकर खुद को गोली मार ली यह सब देख कर बबलू और उसके साथी घबरा गए और वहां से चले आए राजवीर के परिजनों ने बबलू राजीव और सुखनंदन पर झूठा मुकदमा लगाया है परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर झूठे मुकदमे को खत्म करने की मांग की है