Bareilly News: धमकी देने पर एसएससी बरेली से की शिकायत
मोहसिन अख्तर पुत्र श्री अख्तर हुसैन निवासी शेख थाना किला ने धमकी देने पर एसएससी बरेली से की शिकायत
मेरी पत्नी श्रीमती कहकशा द्वारा एक प्रार्थना पत्र माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दिनांक 28 नौ 2019 को डाला गया था इसका नंबर संदर्भ संख्या दर्ज है इसकी जांच चल रही है जिसमें मेरी पत्नी द्वारा मेरे परिवार से देश भावना रखने वाले क्षेत्रवासियों से जान व माल की हिफाजत के संदर्भ में था आपको जानकारी देना चाहता हूं मेरा परिवार लगभग 40 वर्षों से क्षेत्र के अश्वेत मिट्ठू थाना किला का रहने वाला था उक्त क्षेत्र में मुस्लिम क्षेत्र है जिसमें 99 मुस्लिम परिवार रहते हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में जिला अल्पसंख्यक मोर्चा में मंत्री के पद पर हूं इस कारण ही क्षेत्र के कुछ शरारती तत्व से मेरे परिवार से जलते हैं तथा मुझसे मेरे परिवार को परेशान करने के लिए नए-नए कारण निकालते रहते हैं अलग-अलग नामों से प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला एवं पुलिस प्रशासन को भी परेशान करते रहते हैं इन लोगों ने 7 अक्टूबर 19 को घर पर आकर हमला कर दिया था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि प्रशासन इनके विरोध कोई कठोर कार्रवाई करे थे मैंने कोई कार्रवाई दर्ज नहीं कराई क्योंकि मुझे इसी क्षेत्र में रहना है किसी तरह से कोई रंजिश नहीं रखना चाहता था यह लो मुझे परेशान करते रहते हैं रंगदारी के रूप में देने पर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं और महिलाओं से मारने की धमकी देते रहते हैं इसी कारण मुझे अदालत में जाना पड़ा