Bareilly News : भू माफ़ियाओं से ज़मीन मुक्त कराने को लेकर ज़िलाधिकारी से की शिकायत
बरेली ( अमरजीत सिंह )- कुसुम लता सैनी पुत्री अनोखे लाल नि ० 1/1 पी 0 डब्लू ० डी ० कालोनी के पीछे राजेन्द्र नगर थाना प्रेमनगर बरेली में करीब 80 गज पर करीब 60 वर्षों से परिवार सहित रह रही हूँ ।
जिसमें बिजली पानी सीवर का कनैक्शन करीब 30 वर्षो से लगा है उपयोग कर रही हूँ किन्तु आवास विकास के अधिकारी व भूमाफिया तजेन्द्र सिंह छावडा के कर्मचारी आये दिन हमे धमकाते रहते है कि इस मकान को खाली कर दो नहीं तो बहुत बुरा होगा नुकसान उठाना पडेगा जबरन कब्जा लेने को आते रहते हैं । इसी मकान के एक छोटी सी दुकान है जो मैने इस्लाम नवी को करीब 30 वर्ष पहले किराये पर दी थी उसे भी धमकाया उसने सभी उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये किन्तु कोई इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूरन एक मुकदमा न्यायालय में दायर किया जिसका नम्बर 61 / 2002 इसमें मा ० न्यायालय ने सभी पक्ष सुनकर निर्णय में निर्देश दिया कि स्थाई निषेध आज्ञा द्वारा प्रतिवादी को निर्देशित किया जाता है कि कोई बिना कानूनी प्रक्रिया अपने कोई हस्थाक्षेप ना करे । इसके उपरान्त आवास विकास मा ० जिला जज न्यायालय में अपील की है जिसका नं0- 69/15 आवास विकास परिषद् बनाम इस्लाम नवी जिसकी अगली तारीख 02.03.22 लगी है । इस पर मैने भी काफी प्रार्थना पत्र शासन प्रशासन को दिये किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की । मा ० न्यायालय में वाद दायर किया जिसका नं0-447 / 13 था कुसुम लता सैनी बनाम आवास विकास परिषद् इस पर सन् 15.07.2017 को आवास विकास के अधिकारियों द्वारा समझौता हुआ था कि आप आवास विकास की कानूनी फीस जमा करनी होगी । इन शर्तो पर इस बाद वापस लिया जब मै फीस जमा करने गयी तो • आवास विकास के अधिकारी अपनी बात से मुकर गये और बार – बार धमकाने चले आते हैं और आवास विकास ने श्री राजेन्द्र सिंह छावडा द्वारा होरीजन क ० की जो जमीन योजना ने भूखण्ड एम.एल.टी ० दिनांक 26.12.14 को बेची है वह मौके पर जमीन बहुत ज्यादा है सरकार का बहुत बड़ा नुकसान है और मुकदमा दौरान कोई जमीन कानूनी बेची खरीदी नही जा सकती है कानून प्रशासन को आवास विकास ने भूमाफियों से साठ गाठ करके यह काम किया है । जो कानूनी गलत है सरकार छिपाकर किया है । अधिकारी व भूमाफिया मेरे घर आये और धमकाने लगे मजबूरन एक रजि ० वकील साहब द्वारा नोटिस दिनांक 08.02.22 को आवास विकास को भेजा तथा दिनांक- 16.02.2022 को भी समस्त शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र भेजे है किन्तु आज तक कोई न्याय उचित कार्यवाही नहीं हुई है । दिनांक 25.02.2022 को श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने प्रार्थी को फोन द्वारा बुलाया और सत्य तथ्य प्रस्तुत किये है जिसकी उचित जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है प्रार्थिनी के मकान के कब्ज में उपरोक्त लोग हस्ताक्षेप न करे और कानून का पालन करे और उचित जांच करके दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें । अंगुटाकुटगत्ता प्रार्थिनी श्रीमान जी जीवन भर आभारी रहेगी । दिनांक -26 / 2 / 22 प्रतिलिपिः- सूचनार्थ आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है ।