Bareilly news : मुकदमे में धारा कम लिखने पर एसएसपी से की शिकायत।
बरेली – थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव मानपुर भूड़ के रहने वाले व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसके घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की थी
पुलिस ने मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर घर में घुसकर मारने की धारा 452 नहीं लगाई। एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मुकदमे में धारा बढ़ाए जाने की मांग की है।
मानपुर भूड़ के रहने वाले इसहाक अहमद पुत्र नौसे अली ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें अनुरोध किया है कि बीती 31 मई को शाम करीब 7:30 बजे गांव के ही हसनैन पुत्र बादशाह ,फरमान पत्र इरफान अहमद ,इज्जत अली पुत्र हसमत अली, लियाकत व साजिद पुत्र उस्मान और हसरत पुत्र हसनैन उसके दरवाजे पर आकर गंदी गंदी गालियां देने लगे। जब गाली देने को मना किया तो और ज्यादा गालियां दी गई। जब उसने और उसके परिवार ने इसका विरोध किया तो सभी दबंगों ने घर में घुसकर मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने वालों के हाथ में तमंचे और फावड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने एक व्यक्ति से अपने आप तहरीर लिखवाई और उनका अंगूठा लगवा लिया। उन्हे तहरीर पढ़कर भी नहीं सुनाई। आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने की धारा नहीं लगाई। पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मुकदमे में धारा बढ़ाए जाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।