Bareilly News : मंदिर के निर्माण को रोके जाने के संबंध में एसएसपी बरेली से की शिकायत
मंदिर के निर्माण को रोके जाने के संबंध में एसएसपी बरेली से की शिकायत दिनांक 225 2019 को मंदिर के पास एक मुस्लिम व्यक्ति के मकान का निर्माण हो रहा था
निर्माण के लिए पानी जबरन मंदिर से लिया जा रहा था 23 5 2019 को रहमत जाकिर हुसैन मोहल्ला बाकरगंज ने अपने साथ अपने मेली अज्ञात 15 16 व्यक्तियों के साथ मोहल्ला बाकरगंज में मोरिया बस्ती में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने शेरों वाली माता की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया ऐसा करने पर मोहल्ले के हिंदू समाज के लोगों ने विरोध किया तो उक्त सभी लोग अमादा फसाद होने लगे और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए पुष्पा रानी पुत्री श्री चुन्नीलाल मोरया को जान से मार देने की धमकी दी प्रार्थिनी उक्त घटना की रिपोर्ट दिखाना चाहती है