Bareilly News ; जेठानी पर मारपीट करने का आरोप थाने में की शिकायत
मामूली कहासुनी होने पर मुड़िया तेली निवासी एक महिला ने लगाया अपनी जेठानी पर मारपीट करने का आरोप थाने में की शिकायत ।
जिला #बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र मुड़िया तेली निवासी एक महिला ने मामूली कहासुनी होने पर अपनी जेठानी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन उसकी जेठानी घर में झगड़ा करती रहती है इसी के चलते आज मामूली कहासुनी होने पर उसकी जेठानी ने उसके साथ मारपीट की इसी के चलते पीड़िता ने थाना नवाबगंज में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।