Bareilly news : महिला के साथ गैंगरेप एसएसपी से की शिकायत
बरेली। थाना सुभाषनगर की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की है कि वह अपने पति के साथ 2 जून को शाम 8 बजे करगैना बाजार करके ऑटो से उतार कर महेशपुर ठाकुरान के खड़ंजे के रास्ते अपने घर पैदल जा रही थी जैसी धर्मशाला के पास पहुची तभी अचानक पांच छे लोगों ने उसको उसके पति को घेर लिया और हाथों में तमंचा लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया
यह सभी लोग महिला के गांव के ही है इन लोगो ने महिला को उठाकर एकांत में ले गए और सब ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया महिला उसके पति ने इन लोगों को पहचान लिया उसने मुलजिम अभियुक्तों के आदेश पुत्र राधेश्याम , शिशुपाल पुत्र चंद्रपाल , राहुल पुत्र शिव चरन , रामसेवक इन सभी लोग मेरे गाँव के ही रहने वाले हैं । इन लोगों ने महिला के पति का मोबाइल छीन लिया और धमकी दी किसी से कहा तो तुम्हें जान से मार देंगे। जब सुभाष नगर थाने गई थाने में कुछ रिपोर्ट नहीं लिखी गई मजबूर होकर एसएसपी दफ्तर गुहार लगाने आई है