बरेली।बिन्नी उर्फ मधु पत्नी स्वर्गीय सुरजीत निवासी पटेल नगर ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसके पति ने घरवालों के उत्पीड़न से तंग आकर2 अप्रैल 2018 को आत्म हत्या कर ली थी जिसकी जांच दरोगा कृष्णावतार कररहे है।मधु अपने मायके में बच्चों के साथ रहरही है औऱ पति का अंतिम संस्कार खुद किया था और कमरे में ताला डालकर आ गयी थी 13 नवम्बर को जब भाई और बच्चों के साथ ससुराल गई तो कमरे में दूसरा ताला लगा मिला और सामान बाहर निकला मिला मधु ने एसएसपी से साक्ष मिटाने का आरोप लगाते हुये इंसाफ की मांग की है