Bareilly News : नौकर से सोना लेकर साथी हुआ फ़रार
बरेली (अशोक गुप्ता )- हर्ष शर्मा पुत्र बृज बिहारी लाल निवासी रोली टोला थाना बारादरी का है उसके घर के पास ही मृत्युंजय वर्मा के यहां सोने के जेवरात बनते हैं
और यह जेवरात बनाने का काम करता है उसके यहां मनीष वर्मा पुत्र राकेश कुमार वर्मा भी साथ में काम करता है अक्सर अपने मालिक का सोना कटाई व ढलाई के लिए ले जाता था उसका दोस्त उत्कर्ष वर्मा पुत्र अजय वर्मा निवासी मोहल्ला कोट उसके मालिक संजय वर्मा को भी जानता है कारखाने पर आकर बैठा था 9 फरवरी को उसने अपने मालिक का सोना 116 ग्राम था 7 70 मिलीग्राम सोना मनीष वर्मा और हर्ष डाई कटाने के लिए के लिए निकला उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि बमनपुरी में अच्छी डाई बनती है दोनों विश्वास करके चले गए वहां उसने धोखा दे देकर रेनी ले ली तुम लोग देखो खुद दुकान के बाहर आ गया बाहर जाने के बाद उसने कॉल किया कि उसकी पत्नी तवियत खराब है पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहा हु सोना मुझे दे दो सोना लेकर चंपत हो गया वापस नहीं किया हर्ष शर्मा की शिकायत की है उत्कर्ष सोना लेकर फरार हो गया है और वह अपने घर से 10 फरवरी से लापता है उसके नंबर पर संपर्क किया तो कोई संपर्क नहीं हो पाया उसने एसएसपी से उत्कर्ष वर्मा की कूट रचना के खिलाफ कार्रवाई करने और सोना दिलवाने की मांग की है ।