Bareilly News:बरेली, साबरी झण्डा जुलूस में कमेटी ने डीजे साउंड पर लगाई पाबन्दी,
बरेली, साबरी झण्डा जुलूस में कमेटी ने डीजे साउंड पर लगाई पाबन्दी,अच्छी पहल
साबरी झण्डे में नहीं शामिल होगा डीजे साउंड:सूफ़ी वसीम मियाँ साबरी
सिविल लाइन स्थित मस्जिद नोमहला दरगाह नासिर मियाँ पर उर्से साबिर ए पाक की तैयारियों को लेकर मीटिंग की गई,मीटिंग में साबिर झण्डे के साथ जाने वाले मेम्बरान शामिल हुए दरगाह हज़रत नासिर मियॉ के खादिम सूफ़ी वसीम मियां साबरी ने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि जुलूस ए साबरी झण्डे में कोई भी डीजे साउंड शामिल नहीं किया जाएगा,कम आवाज़ वाले साउंड में हज़रत साबिर पाक की शान में फनकार कब्बाली पढेगे।
यदि जो रक़म डीजे पर खर्च होती हैं उस रक़म से अपने इलाके की गरीब बेटी की शादी में खर्च कर दे या फिर गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च करे, हज़रत साबिर पाक ने भी दीन दुखियों की मदद करने की सीख दी हैं,साबरी झण्डा पैदल काफिला का पैग़ाम हमेशा अमन और सब्र का होता हैं।
मीटिंग में दरगाह नासिर मियां की तरफ से साबरी झण्डे के सदस्यों को आई कार्ड जारी किये जायेंगे।
मीटिंग में सूफ़ी शाने अली कमाल मियां साबरी,पम्मी खान वारसी,रिज़वान बरकाती,हनीफ़ खान,मौलाना मुश्ताक़ अहमद नूरी,शाहिद रज़ा नूरी,गुलफाम अंसारी,दिलशाद साबरी कल्लन,अतीक साबरी,रिज़वान साबरी नन्ना मियां,सलीम,नईम, सुजात खान,शमशाद साबरी, जावेद,राजा,आकिल पहलवान,नूर मोहम्मद,नासिर,अनीस,शब्बू,साज़िद,तौसीफ आदि सहित मेम्बर शामिल रहे।