Bareilly News : आयुक्त- रिटर्निंग ऑफिसर ने किया आगामी एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना स्थल और प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण
बरेली, 02 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 हेतु होने वाले निर्वाचन कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 02 फऱवरी, 2023 को उक्त निर्वाचन की मतगणना करायी जानी है मतगणना स्थल के चयन हेतु आयुक्त महोदया, बरेली मण्डल, जिलाधिकारी, अपर आयुक्त आदि द्वारा संजय गांधी कम्यूनिटी हॉल, बरेली, नवीन मण्डी उपस्थल, नरियावल एवं परसाखेड़ा रोड नम्बर-04 स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम (प्रथम) का भ्रमण किया गया।
उक्त निर्वाचन में जनपद बरेली के मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु संजय गांधी कम्यूनिटी हॉल, बरेली को निर्धारित किया गया एवं परसाखेड़ा रोड नम्बर-04 स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम (प्रथम) के हॉल संख्या-10 को मतदान के पश्चात निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपदों यथा- बरेली, पीलीभीत, शाहाजहाँपुर, बदायूँ, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, अमरोहा तथा रामपुर से प्राप्त होने वाली मतपेटियों के भण्डारण हेतु स्ट्रांग रूम बनाये जाने एवं हॉल संख्या-13 को उक्त निर्वाचन की मतगणना कराये जाने हेतु मतगणना कक्ष बनाया जाना निश्चित किया गया है । मतगणना स्थल से संबंधित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन हेतु शीघ्र प्रेषित कर दिया जाएगा ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन