Bareilly News : वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कमिश्नर , डीएम ने किया
#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #myogiadityanath #upgoverment #chiefsecyup #dgpup
बरेली में 68 वीं प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कमिश्नर , डीएम ने किया
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 18 मंडलीय टीम,दो स्पोर्ट्स टीम ने लिया भाग
बरेली में आज 68 वीं प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 18 मंडलों के विद्यालयों से लगभग 720 छात्र व छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
जिसमें अंडर 14, 16 और 19 शामिल है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का नवंबर में टूर्नामेंट होगा जिसमें विजई छात्रों को विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी।
इस दौरान जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार ने कहा कि आज बरेली में 68वीं स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें 14 ,17 और 19 कैटिगरी के बच्चे शामिल हैं।
इसके बाद जो भी यहां पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनकी एक अंडर 17 टीम बनाई जाएगी जिसकी प्रतियोगिता नवंबर में होगी साथी उन्होंने कहा कि बच्चों को मन लगाकर ध्यानपूर्वक इस खेल को खेलना चाहिए और हम लगातार बरेली में स्टेडियम को इंप्रूव कर रहे हैं खेलो इंडिया खेलों के तहत भी स्टेडियमों को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बाइट – रविंद्र कुमार ,जिलाधिकारी बरेली
वहीं बरेली मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि 68 वीं प्रदेशीय अंतरविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता बरेली मंडल में आयोजित की जा रही है यहां 18 मंडलों के विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग करेंगे आज लगभग 720 लड़के और लड़कियां बरेली आए हुए हैं।
ये बॉलीबॉल खेलेंगे और जो सबसे अच्छी टीम होगी वो विजेता घोषित की जाएगी। उन्होंने बरेली के छात्रों को कहा कि क्रीड़ा के क्षेत्र में भी बहुत स्कोप है।
इस क्षेत्र में आने पर भी छात्र अपना करियर बना सकते हैं , साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी स्टेडियम बनाए जा रहे है और ग्रामीण छात्र भी इसमें अपना करियर बना सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि खेल ही बच्चों का दबाव कम करते हैं और खेल बच्चों के बैलेंस एजुकेशन के लिए बहुत जरूरी है।
बाइट – सौम्या अग्रवाल , मंडलायुक्त बरेली। वाइट शाहिद खान कोच वाइट रविन्द्र कुमार डीएम
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल