Bareilly News : चन्दपुर बिचपुरी गांव वाले मोहर्रम जुलूस निकलने की अनुमति मांगने पहुँचे कलेक्ट्रेट
जिला बरेली गांव चन्दपुर बिचपुरी थाना बिथरी चैनपुर के गांव वालो ने ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर मोहर्रम का जुलूस निकालने के लिये ज़िला अधिकारी को ज्ञापन दिया और बताया
कि काफी वर्षों से मोहर्रम मनाते चले आ रहे हैं गांव में पूरी तरह से शान्ति है किसी भी प्रकार की शान्ति भंग होने की कोई आशंका नहीं है । गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी दिनांक 09 . 09 . 2019 को मुहर्रम का जुलूस इस वर्ष भी गांव में घूमना है
तथा 10 . 09 . 2019 को मोहर्रम का जुलूस चन्दपुर बिचपुरी से डोहस्यिा , पंथरिया , सिमरा , खजुरिया सैदपुर , उमरिया करबला तक जुलूस निकलता है जो हर वर्ष इसी तरह निकलता है । इस जुलूस में हिन्दू मुस्लिम सभी भाई शामिल होते हैं किसी को कोई आपत्ति नहीं होती है ताजिए के जुलूस निकालने की वर्षो से परम्परा चली आ रही है बताया कि कल एस0ओ0 विथरी चैनपुर वा सी0ओ0 साहब ने थाने बुलाकर कहा कि इस बार केवल गांव में ही आप लोग जुलूस निकालेंगे हमारे ऊपर ऊपर से दबाव है..करबला लेकर नहीं जायेंगे… मोहर्रम का जुलूस हर वर्ष उमरिया करबला तक जाता है.. यह मुस्लिम समाज की आस्था से जुड़ा हुआ है गांव वालों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूर्व की भांति त्योहार मनाने की इस वर्ष भी अनुमति मांगी